ब्ला ब्ला ऐप में राइड बुक कैसे करते है?
Table of Contents
INTRODUCTION (परिचय)-
- आज इस ब्लॉग में आपको बताने वाला हू how to book ride on bla bla car app की ब्ला ब्ला ऐप मैं राइड कैसे बुक करते है, लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे की ये ब्ला ब्ला ऐप होता क्या है और और ये कैसे काम करता है और इससे जुडी कुछ बाते आपको इस ब्लॉग में मैं बताऊंगा।
What used to happen before bla bla car app came?( ब्ला ब्ला कार ऐप आने से पहले क्या होता था )
- आज के इस बदलते दौर में काफी चीजे बदलें के साथ साथ एक बदलाव कार टैक्सी वाला दौर भी बदला है पहले जब हमे कही दूर जाना होता था तब हम गाड़ी को तलासते थे और उसे चलाने के लिए ड्राइवर भी चाइये होता था तब से लोगो ने कार टैक्सी का धंदा सुरु कर दिया फिर जब भी किसी को कही दूर सफर करना होता था तब वह गाड़ी को किराये में बुक कर लेते थे लेकिन कुछ सरतो के साथ, जिसमे गाड़ी का और ड्राइवर का किराया एक दिन के हिसाब से जोड़ा जाता था जिसमे अगर आप को वापिस नहीं आना होता हो तब आपसे वपसी का भी किराया वसूल लिया जाता था ऐसा आज भी होता है पर समय के साथ लोगो ने इसका तोड़ निकला तो फिर मार्केट में आयी ओला ऊबर जैसी कंपनी जिसने ना सिर्फ एक दिन का किराये का झंझट दूर कीया बल्कि किसी भी समय कही भी सर्विस पाने का इरादा पूरा कीया, इसके आने से कही सहर में चीजे काफी सुलझ गयी, पर इन कम्पनीओ का हर छोटे से छोटे सहर में पहुँचना संभव नहीं था इसका कारन था की हर सहर में ढेर सारे यूजर्स का होना संभव नहीं था क्योकि कही ऐसे इलाके भी थे जहा राइड बुक करना तो दूर स्मार्टफोन को सही से चलना भी नहीं सीखा था, तब ऐसे में इस ऐप का आना स्वाभाविक था क्योकि कई ऐसे भी लोग थे जो पड़े लिखे अपने गाओ से सहर और सहर से गाओ आते जाते थे उन्हें इन सब के लिए कभी बस में तो कभी ट्रैन में आना संभव नहीं हो पाता था तब ऐसे ऐप का आना स्वाभाविक था।
On which base Bala Bala app works?(ब्ला ब्ला ऐप किस आधार पर काम करता है)
- आज हमे कही भी जाना हो या किसी भी समय कही दूर जाना हो तो हम उस जगह का नाम डाल कर और अपनी करंट लोकेशन सेट कर के उस जगह पाउच जाते है वो भी उचित किराया देकर और तो और आप जैसे बस में जाते है तब आपको सवारिओ का इंतज़ार करना पड़ता है पर इस केस में आप एक कार में जाने वाले हो जिसमे सवारी और सवारी का किराया कार का मालिक ऐप में पहले से ही सेट कर देता है, और किराय आपसे वो ही लीया जाता है जो की बस और ट्रैन की टिकट में लगता है किराये में १९ – २० का ही अंतर होता है इसमें अच्छी बात ये है की हमे एक ही तरफ का और उतने ही समय का किराया देना होता है जितनी देर का आप सफर तय करते है।
- अब बात करते है की ये किस ढांचे पर काम करता है, हमे जहा से भी जाना होता है चाय वो सहर हो या गाओ हो जहा से भी जाना हो और जहां तक जाना हो वहा की लोकेशन तय कर देते है फिर हमे वो गाड़िया लिस्ट होती है स्क्रीन पर जो की आपकी लोकेशन से होती हुई जाती है ये वो लोग होते है जिसके पास खुद की गाड़ी होती है खुद चला कर ले जाते है जो की अकेले गाड़ी पर कही बाहर जा रहे होते है तव वह इस ऐप का इस्तेमाल कर के राइड क्रिएट करते है, दूसरी तरफ हम ऐसे ही बन्दे की तलाश में होते है तव हम ऐप के जरिये अपने सफर को तय कर लेते है, तो अब हम आपको बताएंगे स्टेप बाई स्टेप की हम ब्ला ब्ला में राइड कैसे बुक करते है।
How to book ride on bla bla car app? ब्ला ब्ला कार ऐप में राइड बुक कैसे करते है?
Signup process- How to book ride on bla bla car app?
- सबसे पहले हम ब्ला ब्ला कार ऐप को अपने फ़ोन पर इनस्टॉल कर लेंगे फिर उसे खोल लेंगे।
- फिर आपको स्क्रीन पर यूज योर लोकेशन का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेगा जिसमे हम लोकेशन को allow करके ऑप्शन चुन लेंगे।
- फिर आपको signup और login का ऑप्शन दिखेगा आप signup पर क्लिक कर के अकाउंट को बना लेंगे।
- फिर हम अपने फेसबुक अकाउंट की मदत से और ईमेल से signup का ऑप्शन चुन लेंगे फिर हम अपना ईमेल भर के नीचे दिख रहे ब्लू कलर के एरो बटन पर क्लिक कर लेंगे।
- फिर आपसे आपका नाम पूछा जायेगा आप उस पर अपना नाम और अपना लास्ट नाम भर लेंगे।
- फिर आपको आपकी जनम तिथि भरने के लिए आएगा तब आप उस पर अपनी DOB जन्म तिथि भर लेंगे और निचे दिए गेय ब्लू एरो वाले बटन पर क्लिक कर लेंगे।
- फिर आपसे सामने आएगा स्क्रीन पर एक सवाल जिसमे पूछा जायेगा how would you like to be addressed? तब आपसे आपके मेल या फीमेल पूछा जा रहा है तव आप sir या miss /madam वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर ले यदि आप पुरूष है तो sir और महिला है तो miss/madam सेलेट कर लेंगे।
- फिर आप एक पासवर्ड अपना बना लेंगे स्क्रीन पर अपना password दर्ज कर के।
- उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा तब उस पर नंबर डाल देंगे।
- ये तो आपका signup का प्रोसेस पूरा हुआ अब आपको राइड क्रिएट करना होगा कही भी जाने के लिए।

Ride create process –How to book ride on bla bla car app?
- अब आप स्क्रीन पर दिख रहे निचे लेफ्ट साइड में search बटन में क्लिक कर लेंगे।
- फिर उसके बाद आपको स्क्रीन पर “leaving from ” और “Going to ” दो ऑप्शन दिखेंगे आप पहले ऑप्शन में अपनी लोकेशन जहा आप हो वो डाल देंगे जैसे उस सहर का नाम जहा से आप गाड़ी से बैठ के निकलना चाहते है और दूसरे ऑप्शन गोइंग टू जहा आप जाना चाहते है।
- फिर किस दिन जाना चाहते है उस के लिए आप today जहा लिखा है उस पर क्लिक कर के अपना दिन तारिक सेट कर लेंगे।
- फिर सर्च वाले ब्लू ऑप्शन पे क्लिक करने से पहले आप उसके जस्ट ऊपर दिख रहे आदमी बने हुए वाले जिस पर 1 लिखा है उससे आप अपने लोग जितने जाना चाहते हो वो गिनती दाल देंगे उसके बाद आप सर्च बटन पर क्लिक कर देंगे।
- तब आपकी स्क्रीन पर वो सरे लोग आजायेंगे जो गाड़ी लेके उस जगह में जा रहे है, साथ साथ आपको उनके नाम और किराया दोनों स्क्रीन पर दिखेंगे तब आप उच्चतम किराये वाले बन्दे को सेलेक्ट कर लेंगे उस पर क्लिक कर के।
- जैसे आप उस पर क्लिक कर देंगे तव आपको स्क्रीन पर उस बन्दे की सारी डिटेल दिखेगी जैसे उसका नाम और जो गाड़ी पे वो आपको लिफ्ट देगा उसका नाम और साथ ही निचे ब्लू कलर का book लिखा हुआ मिलेगा आप उस पर क्लिक कर लेंगे।
- फिर आपको एक स्क्रीन मिलेगी जिसपर आपको किराया देने का तरीका दिखेगा cash या online और उसके नीचे आपको अपने बारे में बताने का मौका मिलेगा।
- और उसके और अंत में आपको ब्लू कलर का Book ऑप्शन मिलेगा उससे आप अपनी यात्रा को बुक कर सकेंगे।
Now we talk some pros and cons of bla bla car ride app (अब हम ब्ला ब्ला कार राइड ऐप के कुछ फायदे और नुकसान के बारे में बात करते हैं)
Pros–
- पहला फ़ायदा ये है की आप बस और ट्रैन के किराये में कार में अपना सफर तय करेंगे।
- किसी भी सवारी का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा जैसे कुछ बसों में होता है।
- समय का बचना जैसे बस और ट्रैन कई बार लेट हो जाते है।
- और ये भी संभव है की आपको एक पर्टिकुलर पॉइंट तक लिए कोई ऑटो ना करना पड़े जैसे बस में बस स्टैंड जाने के लिए और ट्रैन में रेलवे स्टेशन जाने के लिए।
- अपनी मर्जी से कार को रुकवाना जरुरत पड़ने पड़ ड्राइवर से सलह कर के , ऐसा जो की ट्रैन में संभव नहीं है।
Cons–
- इसमें ड्राइवर की आइडेंटिटी आपको नहीं मिलती trip book करने पर।
- ड्राइवर कैसा है (by a character ), लाइसेंस है की नहीं है प्रॉपर तरीके से हैंडल कर सकता है हर तरह के माहौल को।
- गाड़ी के डाक्यूमेंट्स सही और वैलिड हो , जिसकी वजह से आपको रास्ते में चेकिंग के दौरान जियादा समय रुकना पड़ जाये।
- अगर किसी भी तरीके से आप गाड़ी नंबर नहीं नोट कर पाए हो तो आप किस नंबर की गाड़ी से गए हो ये आप ऐप के जरिये नहीं जान पाओगे और अगर इस दौरान कोई चीज़ गाड़ी में छोड़ आये हो तो सिर्फ आपके पास मोबाइल नंबर का विकल्प रह जायेगा।
Now at last we tell about some experience and review of this bla bla ride app(अब अंत में हम इस ब्ला ब्ला राइड ऐप के कुछ अनुभव और समीक्षा के बारे में बताते हैं)
- इस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस काफी सरल और आसान है।
- इस ऐप की रेटिंग भी काफी अच्छी है।
- हाल ही में इस ऐप को लगभग 10 करोड़ के आस-पास लोग इस्तेमाल क्र रहे है।
- लोगो ने इस ऐप को अच्छा बताते हुए ये बोला है की इसमें ड्राइवर की आइडेंटिटी और एक्सपीरियन्स भी शामिल होनी चाइए।